Latest News
BIG BREKING NEWS : पैसा डबल करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह धरमजयगढ़ गांधी चौक के पास पकड़ाए….
MAAND PRAVAH .COM .. NEWS..
धरमजयगढ़ मांड प्रवाह। आज एक बड़ी खबर धरमजयगढ़ थानाक्षेत्र से सामने आ रही है, जहां ठगी करने वाले गिरोह के एक महिला सहित कुल 5 लोगों को सूरजपुर पुलिस ने धरमजयगढ़ के गांधी चौक पर पकड़ा है.सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है की वारदात को अंजाम देने के बाद ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य भाग रहे थे,
जिन्हे सूरजपुर पुलिस की टीम ट्रेस करते हुए आ रही थी और जैसे ही गांधी चौक पर ये लोग पहुंचे सूरजपुर पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से पकड़ लिया जिसके बाद उन्हें धरमजयगढ़ थाने लाया गया है जहां आगे की कार्यवाही जारी है।।