BlogLatest News

नीचेपारा पत्थलगांव मुख्यमार्ग में हुआ फिर सड़क हादसा,,रोड का संकरा होना बनी एक्सीडेंट की वजह..!सड़क चौड़ीकरण हेतु विधायक लालजीत pwd विभाग को पहले ही लिख चुके हैं चिट्ठी,,एक साल के अंदर इस 100 मीटर संकरी सड़क 50 वीं दुर्घटना,,,फिर भी विभाग के कानों में नहीं रेंग रहा जूं….आखिर क्यूँ??

धरमजयगढ़:- धरमजयगढ़ के नीचेपारा मे आज सुबह एक सडक हादसा देखने को मिला है। इस दुर्घटना में साइड देते समय एक ट्रक रोड किनारे स्थित नाली में जा घुसी।यहां ईश्वर की दया से राहत की बात रही की किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई,ट्रक यदि रोड किनारे स्थित घर में घुस जाता तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। बता दें यह सडक हादसा इसलिए घटित हुआ है क्युकी उक्त स्थल पर सडक बहुत ही सकरी है ,जहा एक साथ 2 गाड़ियों के आवागमन पर भी एक्सीडेंट होने का खतरा हमेशा बना रहता है।

मोहल्लेवासियों की माने तो अब इस हादसे के कारण स्थानीय लोगों के बीच डर का माहौल बन गया है ,वहीं सवाल उठता है कि, आखिर कब तक संबंधित विभाग कि लापरवाही के कारण यहां आम जनता को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।क्या विभाग की लापरवाही से इसी तरह लोंग दुर्घटना का शिकार होते रहेगें?

मिली जानकारी मुताबिक विधायक लालजीत ने धरमजयगढ़ नीचेपारा बस्ती में मार्ग चौड़ीकरण करने के संबंध में pwd विभाग को लेटर लिखा था कि आपके विभाग के द्वारा धरमजयगढ़ मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। इस मार्ग में धरमजयगढ़ बस्ती में जय स्तंभ चौक से बसंत गुप्ता घर तक मार्ग की चौड़ाई अत्यंत कम है जिसके कारण आमजनता एवं बडी गाडियों को आवगमन में असुविधा उत्पन्न हो रही है। इस भाग के चौडीकरण के संबंध में भू-अर्जन करते हुए चौड़ीकरण करवाया जाए, जिसके बाद भी अबतक कोकार्य इस सम्बन्ध में देखने को नहीं मिला है। वही लोगों के बताए अनुसार विगत 1 साल मे उक्त 100 मीटर संकरी सड़क मे लगभग आज की यह 50 वी घटना है!!

इस संबंध में स्थानीय वार्ड पार्षद एवं समाजसेवी गगनदीप सिंह कोमल ने मीडिया को बताया कि आए दिन इस संकरे सड़क पर हो रहे समस्त दुर्घटना के लिए pwd विभाग पूरी तरह जिम्मेदार है।इनके जिम्मेदार अधिकारियों के ऊपर संवैधानिक कार्यवाही होनी चाहिए। ,क्योंकि विगत 2 साल से इनके अधिकारियो को अवगत करवाया जा रहा है,लेकिन इन गैर जिम्मेदार अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है, यह 100 मीटर सड़क बहुत सकरा है जो कि आज एक्सीडेंटल जोन बन चुकी है,…।

इस मसले पर क्षेत्र के संवेदनशील विधायक लालजीत राठिया ने जनता की समस्या पर गंभीरता दिखाते हुए पूर्व में ही विभाग के जिम्मेदार आला अधिकारियों को चिट्ठी लिखकर अवगत कराया है कि,उक्त भूमि पर भुर्जन कर यथा शीघ्र सडक चौड़ीकारण करे… पर अंधे,बहरे बनकर pwd के जिम्मेदार अधिकारी आखिर किस बड़ी घटना का इंतज़ार कर रहे है,यह समझ से परे है।बता दें विगत 1 साल के भीतर उक्त 100 मीटर संकरी सड़क मे लगभग यह 50 वी घटना है…

लेकिन भारी विडंबना है कि पी डब्लू डी विभाग के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़कर कर्तव्यविमुख होकर मौनी बाबा बने बैठे हैं।लेकिन जिस दिन जनता अपना उग्र रूप दिखाएगी उस दिन इनको भागने के लिए वह 100 मीटर संकरी सड़क भी नहीं मिलेगी।।

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button