Latest News
BREAKING NEWS: कापू तहसीलदार उज्जवल पांडे ने पकड़ा अवैध यूरिया…इतने बोरी यूरिया थाने में ….पढ़िए खबर।

धरमजयगढ़/कापू:-कापू तहसीलदार उज्जवल पांडे द्वारा क्षेत्र में अवैध यूरिया पर बड़ी कार्यवाही ,फिलहाल 400 बोरी अवैध यूरिया जाप्त होने की खबर, कापू थाने में रखवाया गया जा रहा है,जप्त यूरिया की बोरी।

तहसीलदार की माने तो आने वाले समय में बड़े रैकेट का हो सकता है खुलासा,जांच में और बड़े मामले आने की आशंका है।मामले की सूचना फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर रायगढ़ को भेज दी गई है।उनके द्वारा जल्द ही पहुंचकर जांच की बात कही जा रही है।।

बता दें इन दिनों क्षेत्र में किसानों को खेती बड़ी करने में यूरिया संकट का सामना करना पड़ रहा है,कुछ सहकारी समिति में यूरिया शून्य की स्थिति में है,जिम्मेदारों का कहना है कि ऊपर से ही यूरिया नहीं आ रहा है।ऐसे में अवैध यूरिया परिवहन का होना बड़ा सवाल पैदा करता है।




