LATEST NEWS:दादी और पोते को कमरे में बंद करके पुलिसवालों ने बेरहमी से बारी बारी से पीटा ,देखिए पिटाई का वायरल हुआ वीडियो… महिला इंस्पेक्टर ,प्रधान आरक्षक सहित 6 सस्पेंड….!
MAAND PRAVAH .COM…. NEWS…
जीआरपी पुलिस की एक डरावनी तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।इस वायरल वीडियो में जीआरपी पुलिस दादी और पोते को एक कमरे में बंद करके बेरहमी से पिटती हुई दिखाई दे रही है।
जानकारी के मुताबिक यह वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के कटनी रेलवे स्टेशन का है । यहाँ की जीआरपी पुलिस ने इन्हें किस गुनाह में पकड़ा और किन गुनाहों की इन्हें सजा दी इस बात की जानकारी तो नहीं आ पाई है लेकिन जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है उस वीडियो को देखकर कोई भी बोल सकता है कि किसी भी गुनाह की ऐसी सजा देने का हक कम से कम इन पुलिस वालों को तो नहीं है ।
वायरल वीडियो में पुलिस वाले बारी बारी से दोनो दादी और पोते को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं । वीडियो के आख़िर में जीआरपी थाने की महिला टीआई भी फार्म में आ जाती है और दोनो को एक दूसरे के सामने बारी बारी से पिटती है ।
बहरहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवे पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने थाने के कार्यवाहक निरीक्षक अरुणा वाहने,कार्यवाहक प्रधान आरक्षक अजय श्रीवास्तव,आरक्षल शोएब अब्बाशी,आरक्षक सलमान खान,आरक्षक ओमकार सिरसाम और आरक्षक वर्षा दूबे को निलंबित कर दिया है।
यहां देखें वीडियो …👇👇👇
sorce….Munaadi.com news…