LATEST NEWS:रिश्वत के रुपयों का कर रहे थे बंटवारा….तभी किसी ने बना लिया वीडियो…. वायरल हुआ तो फिर क्या हुआ ….पढ़िए पूरी खबर…देखिए वीडियो।
आने जाने वाले वाहनों से अवैध वसूली कोई नई बात नहीं है और पुकिसकर्मियों के लिए तो बिल्कुल नहीं क्योंकि पुलिस पर अक्सर अवैध वसूली के आरोप लगते रहते हैं और कभी कभी इनका वीडियो भी वायरल हो जाता है लेकिन यह वायरल वीडियो है तो पुलिसकर्मियों का ही लेकिन वीडियो रिश्वत लेते नहीं बनाया गया बल्कि पुलीसकर्मी उस वक़्त कैमरे में कैद हो गए जब ये रिश्वत के पैसों का बंटवारा कर रहे थे । रिश्वत के रुपयों का बंटवारा करते तीन ट्रैफिक पुलिस के जवानों का वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो तीनों के तीनों रविवार को सस्पेंड कर दिए गए।
यहां देखें वीडियो 👇👇
दरअसल वायरल वीडियो दिल्ली के ट्रैफिक पुलिस का है । जानकारी के मुताबिक दिल्ली के ये ट्रैफिक पुलिस दिल्ली के कोंडली नहर से गुजरने वाले वाहनों के कागजात में गड़बड़ी बताकर उनसे एक झुग्गी में बुलाकर अवैध वसूली करते थे । शनिवार को जब ये अवैध तरीके से वसूले गए रुपयों का बंटवारा कर रहे थे तभी किसी ने मोबाईल कैमरे से इनका वीडियो बना लिया और वीडियो जब वायरल हुआ तो कैमरे में कैद तीनो पुलिसकर्मियों को रविवार को सस्पेंड कर दिया गया।।