धरमजयगढ़ न्यूज:- बीते 4 अगस्त को छात्र संगठन धरमजयगढ़ द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी, जिसमें 6 महीने से COLLEGE/SCHOOL/ITI मे छात्र हित हेतु आवाज उठाने वाले सभी LEADERS एवं MEMBERS को अंकित यादव एवं LEADER COMMITTEE द्वारा सम्मानित किया गया…!
तत्पश्चात संगठन के पुनर्गठन हेतु चर्चा की गई जिसमे अध्यक्ष पद हेतु अंकित यादव जी का नाम सभी ने ध्वनि मत से पारित किया…!उपाध्यक्ष हेतु विनित नामदेव राकेश बेहरा को सर्व सहमति से नियुक्त किया गया.
महासचिव पद हेतु राजू मंडल जी को सर्व सहमति से नियुक्त किया गया…।
वहीं दिनांक 11 अगस्त 2024 को छात्र एकता का बैठक और शपथ ग्रहण समारोह रखा गया था।
जिसमे सभी चुने गए छात्र नेताओं को शपथ ग्रहण करवाया गया। एवं कुछ मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई…।
बैठक में उपस्थित LEADERS एवं सदस्यों के नाम.
अंकित यादव
(अध्यक्ष)
विनीत नामदेव
(उपाध्यक्ष)
राजू मंडल
महासचिव
शहबाज़ खान
(सदस्य)
आकाश बंछोर
(वरिष्ठ सदस्य)
राकेश बेहरा
(उपाध्यक्ष)
मनोज यादव
(सदस्य)
सोएब खान
(सदस्य)
मनबोध यादव
(सदस्य)
बलभद्र यादव
(सदस्य)
दिलीप राठिया
(सदस्य)
कपिल राठिया
(सदस्य)
नन्द कुमार
(सदस्य)
नमन पटेल
आकाश वाकडे
(सदस्य)
तुषार कांत त्रिपाठी
(सदस्य)
सूरज कांत सरकार
(सदस्य)
दीप हलदार
(सदस्य)
(सदस्य)
राकेश
(सदस्य)
इरफान शेख़
(सदस्य)
रोहन रोहिदास
(सदस्य)
राजकिशोर पैनकरा
(सदस्य)
डोलानन्द टिर्की
(सदस्य)
चंद्रशेखर यादव
(सदस्य)
सुदीप गाइन
बैठक मे
SCHOOL/COLLEGE/ITI
सभी जगह के छात्र उपस्थित रहे..!
STUDENTS UNITY
को मिल रहा है लोगों द्वारा बधाई
NHRCCB
राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण ब्यूरो जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ के…पद अधिकारी द्वारा दी गई बधाई…मानव अधिकार संगठन के
भरत साव जी संरक्षक NHRCCB छत्तीसगढ़ प्रदेश
ADVOCATE तरुण कुमार यादव जी.HEAD ADVISOR NHRCCB DISST RAIGARH,HEAD ADVISOR,ऋषभ तिवारी,मीडिया प्रभारी/पत्रकार NHRCCB DISST RAIGARH ADVOCATE हरदानंद यादव जी,उपाध्यक्ष ADVOCATE बार काउंसिल धरमजयगढ़…छत्तीसगढ़ पत्रकार कल्याण संघ के जिला उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी असलम खान
एवं धरमजयगढ़ के तमाम नगरवासी काफी सराहना कर छात्र संगठन सभी पदाधिकारियों को शुभकमनाये दे रहे हैं..।