
छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ विजय शर्मा की रिपोर्ट कापु– आज कापू में प्रबल प्रताप सिंह जी का आगमन हुआ वे कुमारता कोरवा जाति के सम्मेलन में जाते हुवे दिवंगत भाजपा नेता स्वर्गीय राजेश शर्मा के घर दिवंगत माता पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पुरानी बातो को याद किए ओर राजेश शर्मा के पुत्र आशुतोष शर्मा को सांत्वना प्रदान किए

भाजपा मंडल प्रमुख विनय पांडे बिनोद गुप्ता श्याम बिहारी शर्मा मनोज शर्मा नीरज शर्मा राजकुमार जायसवाल किरीट कस्ते जगजीत महंत बाली सिंह विनय शर्मा संदीप शर्मा उपस्थित रहे, प्रबल प्रताप जी ने डिलिस्टिंग पर कड़ाई से कार्यवाही करने की बात कह कर अपने इरादे को स्पष्ट कर दिया साथ ही लोक सभा में प्रत्यासी को जिताने में कोई कमी नही होंगी, पत्रकार विजय शर्मा ने पहाड़ी कोरवा। और पांडव जनजाति की और ध्यान दिलाने पर बिशेस ध्यान देने की बात कही पांडव जाति के लोगो के द्वारा अपनी भूमि समतली करने पर बन विभाग के द्वारा रोक लगाने की बात भी सामने आई