…..धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल की लचर व्यवस्था से नाराज दिखे भाजपा नेता गोविंद महंत …!बीपी नापने की मशीन निकली खराब…जनहित में व्यवस्था को जल्द सुधारने प्रशासन से की मांग…!क्लिक कर देखिए वीडियो…!


MAAND PRAVAH .COM…NEWS..
…..धरमजयगढ़, सरकारी अस्पताल की लचर व्यवस्था से नाराज दिखे भाजपा नेता गोविंद महंत …!
धरमजयगढ़ न्यूज: – दरअसल आज स्थानीय भाजपा के वरिष्ठ नेता गोविंद दास महंत किसी मरीज को लेकर सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ पहुँचे। जहाँ मरीज का और खुद का बीपी नपवाना चाहा पर यहां दोनो ही बीपी मशीन खराब निकला।

जिस पर भाजपा नेता गोविंद दास महंत अस्पताल की लचर व्यवस्था से काफी नाराज नजर आये ,उन्होंने सिविल अस्पताल की अव्यवस्था पर संबंधित जिम्मेदारों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए ,जनहित में जल्द से जल्द अस्पताल की व्यवस्था को सुधारने हेतु प्रशासन से मांग किया है।

बता दें धरमजयगढ़ ब्लॉक ट्राइवल क्षेत्र है ,यहां सिविल अस्पताल में शहरवासियों के अलावा दूर दूर से ग्रामीण छेत्र की गरीब आदिवासी जनता भी बेहतर इलाज की आस लेकर आते हैं,लेकिन इसे विडंबना ही कहेंगे की आए दिन सिविल अस्पताल की लचर व्यवस्था कभी डॉक्टरों का अभाव,कभी एक्सरे ,ड्रेसर, ओपीडी,सहित दवाइयों की अनउपलब्धता ,पंखे खराब होने और साफ सफाई के अभाव को लेकर शिकायतें मिलती रही हैं,बता दें यहां पदस्थ कुछ डॉक्टर अक्सर जानबूझकर ऐसी दवाई लिखते हैं जो की अस्पताल में उपलब्ध नहीं रहती हैं,और मरीज को मजबूरन बाहर मेडिकल स्टोर्स से मंहगी दाम पर दवाई लेने पड़ते हैं।जिससे गरीब लोगों को काफी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।

यहां देखें वीडियो 👇👇
रोहित तिर्की की रिपोर्ट….✍️