LATEST NEWS: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचारों का आधारित संदेशपरक फिल्म “प्रयोग” का प्रचार धर्म नगरी बनारस और श्री राम की नगरी अयोध्या में…फिल्म को लेकर क्या कहते हैं लोग…देखिए वीडियो।


Maandpravah.com…..News……
बनारस/अयोध्या मांड प्रवाह- मदारी आर्ट्स के द्वारा निर्मित,निर्देशक गोविंद मिश्रा की फिल्म जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचारों पर आधारित है और हमें सुराज्यनहीं स्वराज्य चाहिए का संदेश देती है इस फिल्म का प्रचार एक रथ बनाकर इन दिनों पूरे देश में किया जा रहा है । Watch here video 👇👇
इस कड़ी में धर्म की नगरी बनारस और प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या के विभिन्न स्थान चौक, चौराहा में जाकर प्रचार प्रसार किया गया। इस प्रचार रथ को देख कर गणमन्य जन फिल्म के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर रहे है।

इस संबंध में मदारी आर्ट्स के आनंद कुमार गुप्त ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी चाहते थे कि हमारे देश का संविधान स्वदेशी हो, गांधी जी चाहते थे, कि हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में भाई-भाई रहे, लेकिन आजादी के 78 वर्ष के बाद भी यह ठीक नहीं हो पाया, ऐसा प्रतीत होता है कि हमारे सिस्टम में कुछ गड़बड़ी है, इसलिए जरूरी है कि राष्ट्रपिता गांधी जी के विचारों का एक बार फिर से प्रयोग करना चाहिए।

आनंद ने यह भी बताया कि गांधी जी का बनारस से बहुत पुराना रिश्ता रहा है, वर्ष 1903 में गांधी की पहली बार बनारस आए थे और बाबा विश्वनाथ का दर्शन किए थे , उसके बाद वर्ष 1916 में बसंत पंचमी के समय मदन मोहन मालवीय जी के आमंत्रण पर गांधी जी बनारस विद्यापीठ का उद्घाटन किए थे।

इसी कड़ी में गांधी जी वर्ष 1920 में बनारस आए थे और हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में भाई-भाई का संदेश भी उन्होंने दिया था, इसके अलावा भी गांधीजी 12 से ज्यादा बार बनारस की यात्रा किए थे और आज एक बार फिर उनके विचारों को लेकर फिल्म प्रयोग प्रचार कर रहे हैं, जिसका देवतुल्य जनता के मध्य अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। Watch here video 👇👇
फिल्म प्रयोग देश की वर्तमान दशा और दिशा को निर्धारित करती हुई फिल्म है, इसे मदारी आर्ट्स के यूट्यूब चैनल पर जाकर देखा जा सकता है।.
