Latest News

स्कूली बच्चों सहित शिक्षको को हो रही भारी परेशानी, हो सकती है बड़ी दुर्घटना ,सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही खेल मैदान हुआ जलमग्न स्थानीय प्रशासन नही दे रहा इस ओर ध्यान।।


धरमजयगढ़ न्यूज़—- लगातार हो रहे बारिश ने सड़क निर्माण कंपनी की पोल खोल दी है। कापू-धर्मजयगढ़ रोड के शहरी क्षेत्र निर्माण में काफी अनियमितता सामने आ रही है। ताजा वाक्या शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धर्मजयगढ़ के वार्ड क्रमांक 11, 12का है ,जहां शंकर मंदिर का विद्यालय मैदान जलमग्न हो गया है ।आने जाने के रास्ते तक इस बारिश में अवरुद्ध हो गए हैं।
वही विद्यालय के शिक्षको ने स्थानीय मीडिया से बताया की बारिश का पानी मैदान में तालाब की तरह लबालब भर जाने से उन्हें काफी परेशानी होती है।


मिट्टी गीली होने की वजह से फिसलती है।जिससे बच्चों और बड़ों को गिरने और चोट लगने का खतरा बना रहता है।यहां आने जाने की समस्या के साथ कई विषैले जीव जंतु भी आते रहते है।यहां पानी निकासी की उचित व्यवस्था नही होने से हमेशा ये समस्या बनी रहती है।स्कूल शिक्षक ने बताया की हमारे द्वारा वार्ड पार्षद को भी इस विषय में बताया गया है, जिसका अभी तक कोई निराकरण नहीं हो पाया है।बहरहाल स्कूल स्टाफ की माने तो इन सभी समस्याओं का जिम्मेदार SKA कंपनी के ठेकेदार हैं,जिनकी लापरवाही का खामियाजा राहगीर समेत स्कूली बच्चे और शिक्षक भुगतने को मजबूर हैं।इन मायनो में समस्या को लेकर स्थानीय प्रशासन की खामोशी समझ से परे है,?

आपके मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मुझे प्राप्त हुई है। जल्द ठेकेदार को इस विषय पर नोटिस जारी किया जाएगा
विकासखंड शिक्षा अधिकारी रवि सारथी धर्मजयगढ़

वहीं वार्ड के पार्षद गगनदीप सिंह कोमल ने बताया कि पिछले वर्ष भी इसी तरह का हाल था जिसे ठेकेदार को अवगत करवाया गया था। और कुछ दिनों पहले ही विद्यालय में मैंने उनके आदमी को भ्रमण करवाया था ।उनके द्वारा एक-दो दिन का आश्वासन देने की बात कही गई है। मगर आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया वह बहुत ही निंदनीय है

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button