GOOD NEWS:वार्ड नंबर 12 के सक्रिय, युवा पार्षद गगनदीप ने वार्डवासियों को कराए विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन…मुहल्ले वासियों ने खुश होकर कहा पार्षद हो तो ऐसा… पढ़िए खबर।


धरमजयगढ़ मांड प्रवाह: नगरीय निकाय चुनाव को आने में अभी चंद माह ही बचे हैं,ऐसे में नगर के कुछ सक्रिय पार्षद जिन्होंने अपने वार्ड में जनता के लिए बेहतर कामकाज किया है,सड़क, बिजली, पानी,नाली समेत लोगों की अन्य समस्याओं पर शिद्दत के साथ ध्यान देकर कार्य किया है,ऐसे में उन्हें जनता से उम्मीद भी है की आने वाले नगर पंचायत चुनाव में जनता जनार्दन उन्हें फिर से अपना प्रतिनिधि चुनेंगे।

ऐसे सक्रिय और कर्मठ पार्षदों की फेहरिस्त में वार्ड नंबर 12 के युवा पार्षद गगन दीप सिंह कोमल का नाम अव्वल पर आता है।ठीक इसके विपरीत नगर में कुछ ऐसे निष्क्रिय पार्षद भी हैं ,जिन्होंने अपने वार्ड में जनता के लिए कोई भी विकास कार्य नही किया है, बीते पांच सालों में सिर्फ पोस्टर छाप छुटभैया नेता बनकर जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया है। यहां हम ऐसे निकम्मे और निष्क्रिय जनप्रतिनिधि का जिक्र कर आपका जायका खराब नही करना चाहते,उन्हें सबक सिखाने के लिए समझदार जनता ही काफी हैं।अलबत्ता यहां हम सकारात्मक सोच रखने वाले प्रगतिवादी विकासशील पार्षद की बात जरूर करेंगे।

बता दें अभी हाल ही में पार्षद गगनदीप सिंह कोमल ने अपने वार्ड की जनता के प्रति अगाध प्रेम का इजहार करते हुए देवी दर्शन के इच्छुक कुछ वार्ड वासियों को चंद्रपुर देवी दर्शन….बंजारी माता ,नाथल दाई सहित अन्य प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों का दर्शन अपने स्वयं के खर्चे से कराया है।

विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन कर श्रद्धालुओं का वार्ड क्रमांक 12 निवासियों का यह जत्था सकुशल अपने घर वापस धरमजयगढ़ आकर अपने पार्षद को साधुवाद ज्ञापित किया है,वहीं अपने नेता के इस पुनीत कार्य से मुहल्ले वासी काफी खुश और गदगद हुए हैं,और अपने पार्षद द्वारा मुहल्ले में हुए विकास कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते नही थक रहे हैं।।
