Latest News

BREAKING NEWS: कवर्धा-कांड की होगी मजिस्ट्रियल जांच, हटाए गए कलेक्टरऔर S P: रेंगाखार थाने का पूरा स्टाफ लाइन अटैच; ASI और महिला आरक्षक भी सस्पेंड…पढ़िए रिपोर्ट।

कवर्धा कांड की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश मुख्यमंत्री साय ने दे दिए हैं। साथ ही कबीरधाम जिले के SP अभिषेक पल्लव और कलेक्टर जन्मेजय महोबे को हटा दिया गया है। गोपाल वर्मा को कबीरधाम का कलेक्टर बनाया गया है। वहीं राजेश कुमार अग्रवाल अब जिले में SP की कमान संभालेंगे।
कवर्धा लोहारीडीह हत्याकांड के बाद राजनांदगांव IG ने भी शुक्रवार को बड़ा एक्शन लिया। ASI कुमार मंगलम और महिला आरक्षक अंकिता गुप्ता को सस्पेंड किया गया है। इसके अलावा रेंगाखार थाने के निरीक्षक समेत पूरे 23 स्टाफ को लाइन अटैच कर दिया गया है।

लाइन अटैच वाले आदेश में लिखा है कि, ग्रामीणों ने अवैधानिक तरीके से गिरफ्तारी और विवेचना में लापरवाही का आरोप लगाया है। यह आरोप अत्यंत ही गंभीर प्रकृति का है।

प्रशांत साहू की मां अंतिम संस्कार में आई थी। वह बताई की पुलिस ने उन्हें नंगा कर पीटा है।जेल से बेटे के अंतिम संस्कार में पहुंची मां।

पुलिस कस्टडी में एक युवक प्रशांत साहू की बुधवार को मौत हो गई थी। उसके परिजन ने पुलिस पर थाने में बेरहमी से मारपीट का आरोप लगाया है। प्रशांत साहू के अंतिम संस्कार में उसकी मां ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, पुलिस ने मुझे भी कपड़े उतारकर मारा है।

प्रशांत साहू समेत पूरी परिवार को पुलिस ने हिरासत में लिया था। अब प्रशांत साहू की मौत के बाद उसकी मां जेल से बेटे के अंतिम संस्कार में पहुंची। इस दौरान वहां पूर्व CM भूपेश बघेल भी मौजूद थे। जमीन पर बैठकर महिला रोती-बिलखती रही।

महिला ने कहा कि, खून की उल्टियां हुईं। सीने, कमर और शरीर के हर हिस्से में दर्द है। लोगों को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया है। थाने में और लोग हैं, सभी को पीटा गया है। गांववालों की उंगलियां तोड़ दी गईं। जांघ में सूजन हो गई। गले में पट्टे के निशान हैं।

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button