वार्ड 9 में निर्दलीय प्रत्याशी के फ्लेक्स पोस्टर फाड़े…!प्रत्याशी ने जताई नाराजगी कहा विपक्ष हार से डर रही…पढ़िए खबर।

खरसिया मांड प्रवाह- नगर पालिका खरसिया नगरी निकाय चुनाव की प्रचार जोरों पर है लेकिन इस बीच डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी डिग्री लाल सिदार के फ्लेक्स पोस्टर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा क्षति पहुंचाने का मामला सामने आया है।
बता दें कि चुनावी माहौल गर्म है सभी प्रत्याशियों का चुनावी प्रचार देखने को मिल रहा है इसी बीच वार्ड 9 में निर्दलीय प्रत्याशी डिग्री लाल सिदार का प्रभाव बहुत हैं इसी प्रभाव से विपक्ष के प्रत्याशी डर रही है व अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा डिग्री लाल सिदार के पोस्टर को फाड़कर कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।

इस पर निर्दलीय प्रत्याशी डिग्री लाल सिदार ने कहा मुझे पूर्ण बहुत मिल रहा है इस प्रभाव से विपक्ष डर रही है व इस प्रकार से कृत्य करने मजबूर हो रहे हैं लेकिन मुझे वार्ड 9 से पूर्ण जनादेश है। इस घटना को लेकर डिग्री लाल सिदार ने नाराजगी जाहिर की और निर्वाचन आयोग से जांच व कार्यवाही की मांग की है।

उन्होंने कहा की चुनावी प्रतिस्पर्धा में हार जीत स्वाभाविक है लेकिन इस तरह प्रचार सामग्री को नुकसान पहुंचाना गलत है।
इस घटना के बाद राजनीतिक माहौल में हलचल मच गई है प्रत्याशी ने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताते हुए निर्वाचन आयोग से निष्पक्ष जांच और उचित कार्यवाही की मांग की है।।
