

घरघोड़ा-विधानसभा चुनाव में अपने नेताओं की जीत के लिये कार्यकर्ताओ ने दिन रात मेहनत की वही अपने नेता के लिये ऐसा समर्पण देखने वाले बिरले मिलते है घरघोड़ा के ग्राम रूमकेरा के युवा पंच दयानंद चौहान ने धर्मजयगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत सिंह की जीत के लिये अपने ग्राम से रायगढ जिले के कोसमनारा में वर्षों से तपस्यारत बाबा सत्यनरायण धाम तक कि पदयात्रा का संकल्प लिया था कल विधायक लालजीत सिंह के जीत के पश्चात आज युवा दयानंद चौहान ने सुबह 5 बजे अपने ग्राम रूमकेरा से 50 किलोमीटर की नंगे पांव यात्रा कर कोसमनारा पहुच कर बाबा सत्यनारायण के दर्शन कर शिव जी को पानी चढ़ा कर धर्मजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह के जीत को लेकर लिये अपने संकल्प को पूर्ण किया । आज की चकाचौंध राजनीति में अपने नेता के प्रति समर्पित ऐसे समर्थक विरले ही मिलेते है।
