Latest News

बड़ी खबर : धरमजयगढ़ को कहीं सुरसा की भांति न निगल जाए अडानी… पूरे क्षेत्रवासियों को सता रहा ये डर….एसईसीएल तो है मुखौटा ,,क्या सारा खेल है अडानी का…?सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे एसडीएम के दफ्तर…पढ़िए पूरी ख़बर…!

धरमजयगढ़ के प्रस्तावित पुरूंगा कोल ब्लॉक अडानी कंपनी का विरोध शुरू. सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे SDM कार्यालय.सर्वे के कार्य को प्रभावित नही करने SDM ने ग्रामवासियों को दी समझाइश….देखिए वीडियो

धरमजयगढ़ मांड प्रवाह न्यूज। धरमजयगढ़ विकासखंड के ग्राम पुरूंगा सहित आसपास के ग्रामों में प्रस्तावित कोल ब्लॉक अडानी कंपनी के सरवेयरों द्वारा इन दिनों सर्वे का कार्य किया जा रहा है.और क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में घुमघुमकर सरवेयरो द्वारा कोयला का ग्रेड चेक किया जा रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है.और इसी आक्रोश के कारण आज सैकड़ों ग्रामीण धरमजयगढ़ के एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां उनके द्वारा प्रतावित कोल ब्लॉक का जमकर विरोध किया गया.

इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि अडानी कंपनी की तरफ से कोयला की जांच करने आय सर्वेयरो द्वारा बिना पंचायत की परमिशन के गांव के सरहदी इलाकों में मशीन लगाकर कार्य किया जा रहा है जिसके कारण जंगल के हरे भरे पेड़ पौधे नष्ट हो रहे है साथ ही उनके खेतो में लगी फसल को भी नुकसान पहुंच रहा है।

ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि उनके द्वारा वन अधिकार पट्टे ले मांग की गई है जिस पर स्थानीय प्रशासन कभी ध्यान नहीं देता बल्कि उनके जल जंगल जमीन को उजाड़ने वालो के पक्ष में समर्थन देते नजर आ रहे है.

oplus_0

वहीं स्थानीय एसडीएम डिगेश पटेल ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए कहा कि अभी भारत सरकार द्वारा सर्वे का कार्य किया जा रहा है जिसमे व्यवधान उत्पन्न करने वाले गांव के 17 लोगो को नोटिस जारी किया गया था ताकि भारत सरकार के सर्वे के कार्यों को प्रभावित ना करे।


जल जंगल और जमीन से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं : ग्रामीण

सोमवार की सुबह 11 बजे सैकड़ों की संख्या में सांभरसिंघा गांव के महिला और पुरुष धरमजयगढ़ एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां उनके द्वारा अडानी कंपनी का जमकर विरोध जताया,ग्रामीणों ने कहा कि हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के साथ साथ उनके पूर्वजों के देवी देवता जंगलों में निवास करते है ऐसे में जंगल की तरफ छेड़छाड़ करना वो कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे,उन्होंने कहा कि चाहे वो अडानी कंपनी हो या कोई भी कंपनी उनका जमकर विरोध किया जायेगा।।

यहां देखें वीडियो ….👇👇

एसडीएम की समझाइश के बाद सर्वे के लिए माने ग्रामीण

भारी विरोध के बाद धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल ने ग्रामीणों को समझाया की वर्तमान में भारत सरकार के आदेश पर सर्वे का कार्य किया जा रहा है इसे प्रभावित ना करे और ग्रामीणों की वो हरसंभव मदद करेंगे उन्होंने कहा कि वन अधिकार पट्टे की मांग प्रक्रिया में है जो जल्द ही निराकरण तक पहुंचेगी!

यहां देखें वीडियो 👇👇

एसडीएम के साथ लगभग एक घंटे तक चली बातचीत के बाद आखिरकार ग्रामीण सर्वे होने देने के लिए माने लेकिन कंपनी का विरोध उनके द्वारा लगातार जारी रहेगा।लेकिन पूरे शेत्रवासियों को ये डर है की कहीं सुरसा की भांति अडानी कंपनी पूरे क्षेत्र को निगल न जाए,जानकारों की माने तो एसईसीएल तो मुखौटा है क्या ,असली खेल तो अडानी का है?।

एसडीएम ने क्या कहा यहां देखें वीडियो…👇👇

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button