BREAKING NEWS: जशपुर छेत्र में भारी तबाही मचाने के बाद जंगली हाथियों का काफिला पहुंचा लैलूंगा… वन विभाग अलर्ट मोड में…उप वनमंडलाधिकारी एम एल सिदार ने लोगों से की विशेष अपील…पढ़िए पूरी खबर।
MAAND PRAVAH .COM… NEWS…
मिली जानकारी मुताबिक जंगली हाथियों का काफिला लैलूंगा के ग्राम ढेठोरीआमा ( जामबहार ) राजस्व जंगल में है। जिसमे संभवत प्रभावित ग्राम ढेठोरीआमा ,जामबहार, केरामुडा, लाइनपारा ,पोतरा, खेड़आमा है। जिसमे वन विभाग द्वारा गाँव गाँव मुनादी कर लोगो को आग्रह किया जा रहा है,कि जंगल की तरफ कोई न जाये, जिससे लोगो को किसी प्रकार के जन धन की कोई हानि न हो।
वन विभाग द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है । ये हाथी काफी खूंखार है। जो बीते दिनों जशपुर छेत्र में काफी तबाही मचाया था। वन विभाग द्वारा अपील किया गया है, कि अभी हाथी की लोकेशन ढेठोरीआमा के पथरी छेत्र में है। जो कि लैलूंगा से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।
वन विभाग के अधिकारी एसडीओ एम एल सिदार द्वारा लोगों से विशेष अपील किया गया है कि ढेठोरीआमा की तरफ कोई भी न जाये,और आप जहां भी है, सतर्क रहें, सावधानी बरतें, और सुरक्षित रहें।