LATEST NEWS: अखिल भारतीय सुंडी समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन 11 जनवरी 2025 को….,, सरगुजा संभाग से निमंत्रण पत्र वितरण का हुआ शानदार आगाज़…।


@प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवरतन गुप्ता ने किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु,समाज के सभी लोगों से अपील ….,,
रायपुर /अंबिकापुर – अखिल भारतीय सुंडी संघ के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ प्रदेश सुंडी समाज के द्वारा अखिल भारतीय सुंडी राष्ट्रीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन 11 /12 जनवरी 2025 दिन शनिवार/रविवार को प्रातः 10:00 बजे से लोटस रिसॉर्ट, विधानसभा रोड, सफायर ग्रीन के बाजू रिंग रोड 3 रायपुर छत्तीसगढ़ में किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित भारत के अन्य राज्यों तथा विदेश में रह रहे सुंडी समाज के सभी लोग उपस्थित होंगे। गढ़बो तो बढ़बो अपने लिए कुछ, समाज के लिए सब कुछ करने के उद्देश्य से किया जा रहा है यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगी।

इस कार्यक्रम में उद्घाटन सत्र में छत्तीसगढ़ सुंडी समाचार स्मारिका का विमोचन होगा । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी होंगे। कार्यक्रम के अध्यक्षता अखिल भारतीय सुंडी संघ के सभापति प्रोफेसर राम अवतार महतो जी होंगे ।

इसी अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्र संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ माननीय डॉक्टर पूर्णेन्दु सक्सैना तथा आदिम जाति विकास, अनुसूचित जनजाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं कृषि मंत्री माननीय श्री राम विचार नेताम जी होंगे।
इसी दिवस कार्यक्रम के दूसरे सत्र में सुंडी रत्न अलंकरण एवं समापन समारोह कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में लोक स्वस्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री माननीय श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी होंगे। इसी दिवस 11 जनवरी की शाम को सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें छत्तीसगढ़ी लोक संगीत के साथ कलकत्ता के कलाकारों के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी ।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन, अंतराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष एवं अभिनेता माननीय श्री योगेश अग्रवाल जी तथा राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्वर कोकिला छत्तीसगढ़ी लोक गायिका सुश्री मोना सेन जी होंगे।

12 जनवरी 2025 को चिंतन बैठक का आयोजन होगा जिसमें प्रत्येक राज्य के अध्यक्ष, सचिव, आमंत्रित सदस्य एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित होंगे। इस अवसर पर समृद्ध समाज के निर्माण कैसे हो बदलते परिदृश्य में सुंडी समाज की एकजुटता और हमारा दायित्व सुंडी संघ का सामाजिक दायित्व सुंडी युवाओं की दशा और दिशा * वर्तमान राजनीतिक परिपेक्ष में सुंडी समाज वैवाहिक आदर्शों ,परंपरा, संस्कार, परस्पर सहयोगिता विषय पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति हेतु निमंत्रण पत्र की वितरण का आगाज आज सरगुजा संभाग के अंबिकापुर, बलरामपुर एवं विभिन्न स्थानों पर किया गया ।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश सुंडी समाज के अध्यक्ष श्री शिवरतन गुप्ता जी ने समाज के सभी लोगों को इस कार्यक्रम में बढ़, चढ़कर भाग लेने और उसे सफल बनाने हेतु अपील किया है।

सर्व विदित हो कि सुंडी समाज एक आदर्श समाज के रूप में जानी जाती है । वह जनहित /देशहित के कार्य हमेशा करते रहती है। छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित देश के अलग-अलग टाइटल से करोड़ो लोग निवास करते हैं। समाज के सभी लोगों को एक स्थान पर जमा होकर समाज के प्रभाव एवं उत्थान पर चर्चा के साथ समाज के कर्मठ एवं युग पुरुषों को सम्मानित करने का यह कार्य निः संदेह प्रशंसनीय है।
