
धरमजयगढ़ न्यूज…..
धरमजयगढ़ मे 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस के अवसर पर तालुका विधिक सेवाएं समिति की अध्यक्ष महोदया श्रीमती प्रिया रजक जी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा गरिमामय माहौल में शान से फहराया गया।

इस अवसर पर न्यायालीन कर्मचारी थाना स्टॉफ अधिवक्ता गण पैरा लीगल वालिंटियर मौसमी शर्मा सावित्री डनसेना सदानंद आदि उपस्थित थे।

सभी ने मिल कर तिरंगे झंडे का सम्मान करते हुए सलामी दी। राष्ट्र गान जन गण मन अधीनायक का गायन किया गया, एवं उपस्थित जनों को मिष्ठान्न वितरण किया गया।।
