
पंजीयन शुरू
धरमजयगढ़।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ अम्बे की पावन धरा कल-कल करती मांड नदी की धारा से 18 अगस्त दिन रविवार प्रातः 5 बजे जलधारण कर कांवरिया बम किलकिलेश्वर महादेव किलकिला धाम के लिये रवाना होंगे एवं 19 अगस्त सोमवार को प्रातः जलाभिषेक करेंगे। यह बोल बम यात्रा पिछले पैंतीस वर्षो से अनवरत जारी है।इस यात्रा की शुरुआत बारह पंद्रह कांवड़िया द्वारा किया गया था।इस यात्रा की सार्थकता एवं लोकप्रियता इससे स्पष्ट होती है की यात्रा में कोविड से पूर्व लगभग पांच हजार की संख्या पहुंच गई थी।यह कांवर यात्रा पूर्णतः जनसहयोग से संचालित होती है। यात्रा मे दानदाताओ एवं सेवादारों द्वारा किसी प्रकार की सेवा देने की इच्छा हो तो बोल बम कांवरिया समिति से सहमति प्राप्त कर सेवा कर सकते हैं। यात्रा पूर्व समिति में पंजीयन कराना अनिवार्य है।पंजीयन हेतु सभी गांवों में राशिद बुक भेज दिया गया है।यात्रा के दौरान विभिन्न पड़ाव में निर्धारित समय पर ही जलपान एवं भोजन की व्यवस्था होगी। बाहर से एक दिन पूर्व आने वाले कांवरियों के लिए भोजन की व्यवस्था अम्बेटिकरा परिसर में की गई है। मोटर साइकिल एवं अन्य वाहनों से जल चढ़ाने जाने वालों से निवदेन है कि वे सोमवार को प्रातः रवाना हों। इस यात्रा के दौरान सभी पड़ाव पूर्व की भांति यथावत रहेंगे। गाँव मोहल्लों से जाने वाले कांवरिया अपने वापसी हेतु वाहन आदि की व्यवस्था स्वयं करें।