Blog
दुखद खबर: धरमजयगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार श्री सत्यनारायण शर्मा का निधन..आज सुबह 11 बजे मांड नदी तट पर स्थित मुक्तिधाम में होगा उनका अंतिम संस्कार।

धरमजयगढ़: बीती रात्रि को धरमजयगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार श्री सत्यनारायण शर्मा का दुखद निधन होने की खबर है।श्री शर्मा मृदुभाषी,मिलनसारऔर नेक इंसान थे, उनकी लेखनी बहुत अच्छी थी। वे रायगढ़ संदेश के पत्रकार रहे थे।
अंचल के सभी पत्रकार साथियों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।साथ ही शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करने ईश्वर से कामना की है।मिली जानकारी मुताबिक आज सुबह 11 बजे उनकी अंतिम यात्रा नीचेपारा कापू रोड स्थित उनके निवास से निकाली जाएगी,और स्थानीय मांड नदी तट पर स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।।
