उपलब्धि स्वामीआत्मानंद स्कूल धरमजयगढ़ अंग्रेजी माध्यम से कक्षा 10 वी की छात्रा कु. आँचल बेक जगदलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में बनेगी प्रतिभागी…।
MAAND PRAVAH .COM…. NEWS…
बड़े गौरव का विषय है कि नगर के पी एम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की 10वी की छात्रा कु आँचल बेक आगामी तारीख 8 सितंबर से 11 सितंबर तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेंगी। ज्ञातव्य हो कि गतवर्ष राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में अपना परचम लहरा चुकी है। इस वर्ष जिलास्तरीय प्रतियोगिता 10 अगस्त को रायगढ़ में सम्पन्न हुई है जिससमे प्रथम स्थान प्राप्त कर संभाग के लिए क्वालीफाई की है।
जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए संभाग स्तरीय कराटे प्रतियोगिता 24 अगस्त को बिलासपुर में सम्पन्न हुई है जिसमे अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर पुनः एक बार राज्यस्तरीय प्रतियोगिता हेतु जगदलपुर के लिए आँचल का नाम सुरक्षित रूप से चयनित हुआ है।
उक्त बातों की जानकारी देते हुए संस्था के प्राचार्य श्री हकीम उल्लाह खान ने बताया कि आँचल उत्कृष्ट प्रतिभा की धनी है और पीटीआई कांताप्रसाद गुप्ता के मार्गदर्शन और लगातार अपने बेहतर प्रदर्शन से माता पिता, स्कूल और नगर के साथ जिला और राज्य को गौरान्वित कर रही है। हम सभी की शुभकामनाएं और आशीर्वाद सदैव साथ मे है।
उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना सहित अगले स्तर पर बेहतर प्रदर्शन की भरोसा करते है।.