ईद मिलादुन्नबी और गणेश उत्सव को लेकर धरमजयगढ़ थाने में एसडीओपी ने ली शांति समिति की सामाजिक बैठक।


MAANDPRAVAH.COM.NEWS…
धरमजयगढ़ न्यूज 14 सितंबर:- आगामी 16 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी और 17 सितंबर को गणेश विसर्जन के मद्देनजर पुलिस थाने धरमजयगढ़ में आज प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में उपस्थित मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों ने बताया 15 सितंबर रविवार की रात्रि 8:30 बजे से जामा मस्जिद में धार्मिक प्रवचन कार्यक्रम आयोजित होगा और 16 सितंबर सोमवार को ईद मिलादुन्नबी पर्व में परंपरागत रूप से सादगी के साथ दोपहर में जुलूस निकाला जाएगा।

जुलुस के लिए समाज के सदस्यगण दोपहर 02.00 बजे स्थानीय जामा मस्जिद के पास एकत्र होंगे जुलुस जामा मस्जिद से निकलकर नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए पैलेस रोड़-पीपरमार-चौक नगर के प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेगा और शाम 6 बजे जामा मस्जिद लौटेगा,जहां समापन में फातेहा खानी शिरनी, (प्रसाद)वितरण और नमाज अदा की जाएगी।

गणेश विसर्जन के संबंध में समिति ने बताया गया कि 17 सितंबर को शहर के विभिन्न पंडालों में विराजमान गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। पुलिस एसडीओपी सिद्धांत तिवारी एवं तहसीलदार भोजराम डहरिया ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों के नियंत्रित उपयोग और यातायात प्रबंधन पर जोर दिया, और सांप्रदायिक एकता का परिचय देते हुए शांति और सामुदायिक सौहार्द से पर्व मनाए जाने की अपील की।वहीं एसडीओपी ने माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा वाहन में डीजे साउंड बॉक्स बजाते हुए पाए जाने पर कार्यवाही के संबंध में जारी आदेश के विषय में विस्तार से जानकारी दी।

थाना प्रभारी कमला पुसाम ने कहा कि जुलुस व विसर्जन के दौरान सड़क में जाम ना लगे,इसका ध्यान रखें गणेश विसर्जन के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें । सुरक्षा व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस की व्यापक व्यवस्था रहेगी, इस बैठक की अध्यक्षता एसडीओपी तिवारी सर ने की,वहीं बैठक में तहसीलदार,थाना प्रभारी पुलिस स्टाफ समेत गणेश समिति व मुस्लमि समुदाय से गणमान्य लोग उपस्थित रहे,और सभी ने नगर में शांति पूर्ण तरीके से पर्व मनाकर एकता और भाईचारा कायम रखने की बात कही ।।
