Latest News
दो बाइक की आपस में हुई भिडंत एक की दर्दनाक मौत,वही दूसरा घायल मामला धर्मजयगढ़ थाना क्षेत्र का मौके के लिए रवाना धर्मजयगढ़ पुलिस।


छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ धर्मजयगढ़– एक बड़ी खबर धर्मजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत खम्हार से आ रही है। जहां दो मोटरसाइकिल के आपसी भिड़ंत में सचिव की मौके स्थल पर ही मौत की सूचना मिल रही है। वही थाने की टीम मौके स्थल के लिए रवाना हो चुकी है।
