
छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ कापू —शासकीय माध्यमिक शाला कापू मेगा ptm मीटिंग पालक, शिक्षक सम्मेलन में आयोजित किया गया जिसमे संकुल केंद्रों में बच्चों की प्रगति पर चर्चा ,विद्यालय में बच्चों के लिए पालकों के साथ मिलकर शैक्षणिक वातावरण निर्मित करने हेतु बच्चों का भविष्य गढ़ने हेतु प्रयास करने शिक्षकों और पालको से अनुरोध किया वहीं मेरा कौन ,छात्र दिनचर्या, बच्चों की अकादमीक प्रगति और डिजिटल प्लेटफॉर्म 12 बिंदुओं पर सभी पालकों से चर्चा की गई। वही आज के इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षक एवं पालकों के संयुक्त प्रयास से पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार करना बच्चों के शारीरिक मानसिक एवं सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय एवं पालकों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करना।कार्यक्रम में विशिष्ठ रूप से कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे श्री सुमेर सिंह तोमर जी, सरपंच श्री दाखा राम जी, उपसरपंच श्री नीरज शर्मा जी, जिला मे मंत्री श्री सोहन लाल टंडन जी,जनपद पंचायत सदस्य देवेंद्र वर्मा जी,जनपद सदस्य श्री तुलसी दुबे जी, मंडल संयोजक शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कृत कास्ते जी, वरिष्ठ पत्रकार श्री विजय शर्मा जी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी

स्कूल कापूू के प्राचार्य श्री बी एन प्रसाद जी, जिला पंचायत सदस्य श्री गौरी शंकर राठिया जी एवम अन्य गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।
वही एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण भी किया गया।
