फ्लाई ऐश खाली कर लौट रही हाइवा ने बाइक सवार को ठोका मौके पर हुई मौत फ्लाई ऐश ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से चल रही सड़कों पर प्रशासन अंकुश लगाने में नाकामयाब परिवहन विभाग के उड़न दस्ता पर उठ रहे सवालिया निशान

धरमजयगढ़ न्यूज़—– फ्लाई ऐश खाली कर के पत्थलगांव की तरफ से वापस लौट रही ट्रक के चपेट मैं आने से मोटर सायकल सवार अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है।बताया जा रहा है की घटना लगभग 7 बजे शाम के आसपास की है जो चिकटवानी रोड पर हुई वही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर हाइवा को अपने कब्जे में ले थाने ले आई है बताया जा रहा है कि ड्राइवर हाइवा को छोड़ कर भाग गया है। वहीं मृतक का पहचान नहीं हो पाया है जिसे सिविल अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है।

आपको बता दें की लगातार ओवरलोड फ्लाई ऐश वाहनों की खबर प्रकाशन के बाद भी परिवहन विभाग का उड़नदस्ता यहां अब तक नदारत दिखा है। वहीं स्थानीय प्रशासन भी ओवरलोड वाहनों पर प्रतिबंध लगाने में मौन बैठा दिख रहा है जिसे लेकर के स्थानीय नागरिकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कहीं यह प्रशासन के खिलाफ उग्र रूप न धारण कर ले जरूरत है प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए और ओवरलोड फ्लाई ऐश गाड़ियों पर कठोर कार्रवाई करते हुए प्रतिबंध लगाना चाहिए।