Latest News

पुलिस कस्टडी में कुख्यात बदमाश की मौत, एसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

कोरबा. पुलिस स्टडी में कुख्यात बदमाश सूरज हठथेल की मौत मामले में एसपी ने एक एसआई और दो सिपाही को निलंबित कर दिया है. कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि बीते दिनों पाली क्षेत्र में सूरज ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद फरार हो गया था. पुलिस ने उसे दर्री इलाके में पकड़ा और सिविल लाइन थाना पुलिस के हवाले किया था.सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि सूरज के खिलाफ कई आपराधिक मामले हैं. कुछ दिन पहले सिविल लाइन थाना क्षेत्र में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसके आधार पर दर्री पुलिस ने पकड़कर सूरज को सिविल लाइन पुलिस के हवाले किया. आज सुबह 5 बजकर 45 मिनट में सूरज को सिविल लाइन थाना पुलिस ने जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.एसपी ने कहा, मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चल सकेगा. लापरवाही बरतने वाले दर्री थाने के तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button