News Update… धरमजयगढ़ नगर के डेंजर जोन आमादारहा मांड नदी में डूबकर लापता हुए मछुआरे की लाश पुलिस को मिली आज।


धरमजयगढ़ मांड प्रवाह:- पुलिस थाना धरमजयगढ़ के नराई टिकरा जेल पारा का रहने वाला मछुवारा संजय यादव पिता प्राण यादव उम्र 47 वर्ष जो पेशे से मछुवारा था, और अपने जीवन यापन करने के लिए आमदरहा चेक डेम में 04/10 /2024 को मछली मारने गया था,डेम में जाल सहित उतरा था, जो जाल को अपने हाथ में बांधा था, और कमर में बांधा था, मछली मारने के लिए जाल फेका जो खुद के उपर लपट जाने से तेज बहाव में फस गया था l

जिसे SDRF रायगढ़ के द्वारा कल दिन भर खोज किया गया, नहीं मिलने से बिलासपुर संभाग स्तरीय टीम DDRF की टीम रात में आईं थीं, आज सुबह फिर से प्रयास किया जा रहा था, जो लगभग एक किलो मीटर की दूरी पर संजय का शव बाहर निकल आया,जिसे बरामद कर आगे की वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है ll

बहरहाल जनहित में यहां बताना लाजिमी है की मांड नदी स्थित आमादरहा नामक स्थान बहुत ही डेंजर जोन के नाम से जाना जाता है,क्योंकि यहां बारह महीने पानी का बहाव बहुत ही तेज़ रहता है,बताया जाता है यहां पानी काफी गहरा होता है,और पानी के अंदर कोई गुफानुमा जैसी जगह पत्थरों के बीच में है, जिसमे डूबकर कई लोगों की जान जा चुकी है।यहां लगातार हो रहे बड़े हादसों के मद्दे नजर प्रशासन को चाहिए की इस स्थान को डेंजर जोन घोषित करें और यहां लोगों को आना जाना करने से मना करना चाहिए।।
