LATEST POLITICAL UPDATE NEWS:मैं शुरू से ही भाजपा का समर्पित कार्यकर्ता था,हूं,और हमेशा रहूंगा…पार्टी के गाइड लाइन से बाहर जाने की मैं कभी सोच भी नहीं सकता:भाजपा कार्यकर्ता अनिल सरकार

धरमजयगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज:नगर के प्रतिष्ठित एवं सफल व्यवसायी और भाजपा के जाने माने कार्यकर्ता अनिल सरकार ने मांड प्रवाह.कॉम से राजनीतिक चर्चा करते हुए कहा कि,इन दिनों नगर में मेरे नाम से भांति भांति की अफवाहें चल रही हैं,जैसे भाजपा अगर मुझे टिकट नहीं देगी तो मैं कांग्रेस से टिकट की मांग कर सकता हूं,ये विपक्षी लोगों के अपने निजी विचार हो सकते हैं ,लेकिन मैं इस बात से कतई इत्तेफाक नहीं रखता।

श्री सरकार ने कहा कि मैं स्थानीय मीडिया के माध्यम से बताना चाहता हूं ,कि मैं भाजपा का शुरू से ही एक समर्पित कार्यकर्ता था,हूं और हमेशा रहूंगा,पार्टी के गाइड लाइन के बाहर या खिलाफ जाने की मैं सोच भी नहीं सकता।मैने भाजपा में लंबे समय से अपनी सेवा दी है,जुड़ा हुआ हूं,और पार्टी के अनुशासन का पालन करना अपना कर्तव्य समझता हूं।
भाजपा का सच्चा सिपाही होने के नाते मैने भी विधिवत भाजपा से नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए टिकट की मांग की है,जिसमें मेरे बंग समाज का पूर्ण समर्थन और सहमति है।अगर पार्टी मुझपर विश्वास जताती है तो मैं चुनाव लड़ूंगा, ।आगे भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का जो भी निर्णय होगा वह मुझे मान्य है।मैं कभी भी बीजेपी पार्टी को छोड़कर अन्य पार्टी में जाने की सोच नहीं रखता ।बहरहाल राजनीति में चर्चाओं और नाना प्रकार की अफवाहों का दौर तो चलता रहता है।मैंने भाजपा के अलावा किसी भी अन्य पार्टी से टिकट कभी नहीं मांगी है,और न ही भविष्य में मांगूंगा।मैं वही कार्य करूंगा जो मुझे बीजेपी आलाकमान निर्देशित करेगी।।