LATEST POLITICAL NEWS:नेताओं में क्रेडिट लेने की लगी होड़:जिस सामुदायिक भवन का 15 अगस्त को हो चुका था लोकार्पण,,,,उसी भवन का सांसद राधेश्याम राठिया ने दुबारा किया आज लोकार्पण….क्षेत्र में जनता के बीच बना हास्य चर्चा का विषय…पढ़िए खबर…।

रायगढ़ :- रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया आज शुक्रवार 29 अगस्त को धरमजयगढ़ विधानसभा के छाल में विभिन्न कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए, लेकिन ग्राम पंचायत बोजिया में 6 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक भवन का दुबारा लोकार्पण होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।

बता दे कि ग्राम पंचायत बोजिया में निर्मित सामुदायिक भवन का 15 अगस्त को ग्राम के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, बुजुर्गों, पूर्व जनपद सदस्य रमेश अग्रवाल और सरपंच भगत राठिया की गरिमामई उपस्थिति में लोकार्पण किया गया था। वही आज इसी सामुदायिक भवन का लोकार्पण दुबारा रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया के द्वारा किया गया, जो कि एक भवन का दो बार लोकार्पण होना क्षेत्र में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है ।

वही लोग दबी जुबान में कहने लगे है की यहां नेताओं को श्रेय लेने का इतना होड़ लगा हुआ है, कि कुछ भी करने के लिए एकबार सोच भी मुनासिब नहीं समझ रहे हैं,जो की जनता के बीच हास्य और चर्चा का विषय बना हुआ है।

बताना लाजिमी है ,जिस सामुदायिक भवन का लोकार्पण हुआ उस भवन में दो मुख्य दरवाजे है एक दरवाजा में 15 अगस्त 2025 के दिन लोकार्पण किया गया था, जिसमें लिखा गया है जनपद उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल की अनुशंसा से योजना का नाम 15 वें वित्त जनपद है,वही दूसरे दरवाजा से आज संसद राधेश्याम राठिया द्वारा 29 अगस्त 2028 को दुबारा लोकार्पण किया गया।

यहां सवाल यह है कि, आखिर एक भवन का दो बार लोकार्पण क्यों हुआ, क्या भाजपा के छाल मंडल के पदाधिकारियों को इसकी जानकारी पूर्व में नहीं थी जो कि सांसद से दुबारा लोकार्पण कराया गया…..? छाल क्षेत्र में बीजेपी अपना विकास कार्य दिखाने की होड़ में शायद अति उत्साहित थी, जो कि अब लोगों की जुबान में हास्य चर्चा का विषय बन गया है।इसको राजनीतिक श्रेय लेने की होड़ कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।।




