LATEST NEWS: स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर धरमजयगढ़ के पत्रकारों की बैठक सम्पन्न@बड़ी संख्या में पत्रकारों की उपस्थिति,एकता व संगठन पर दिया खास जोर.पढ़िए खबर।।


धरमजयगढ़। आगामी स्वतंत्रता दिवस के भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर पत्रकारों की बैठक गरिमामय एवं उल्लासपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। बैठक में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम को यादगार बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस समारोह और भी प्रेरणादायक व भव्य तरीके से मनाया जाएगा। साथ ही पत्रकार एकता को बनाए रखने और संगठित रूप से कार्य करने का संकल्प दोहराया गया।

बैठक में संरक्षकगण भरतलाल साहू, विजय अग्रवाल एवं इंदु जेठवानी सहित वरिष्ठ पत्रकार राजीव अग्रवाल, असलम खान, नारायण बाइन, ऋषभ तिवारी, शेख आलम, शिव मोहन तिवारी, गुरुचरण राजपूत, सजल मधु, विवेक पाण्डेय, रोहित तिर्की,पावेल अग्रवाल,संजय जेठवानी, महेंद्र सिदार, ओमप्रकाश मानिकपुरी, बजरंग अग्रवाल, रामकृष्ण पाठक, रोशन कुमार एवं प्रवीण मलिक शामिल रहे।

स्वतंत्रता दिवस केवल एक तारीख नहीं, बल्कि वह एहसास है जो हर भारतीय के दिल में लहराता है। जब बात देश की होती है, तो सभी मतभेद, विचारों की भिन्नताएँ और व्यक्तिगत विचारों के टकराव मिट जाते हैं… और पत्रकार एक हो जाते हैं।
इसी भावना के साथ धरमजयगढ़ के समस्त पत्रकारों ने एक गरिमामय और उल्लासपूर्ण माहौल में बैठक सम्पन्न की। बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य और प्रेरणादायक बनाने का निर्णय लिया गया। पत्रकारों की सभा में यह तय हुआ कि इस आयोजन में केवल उत्सव ही नहीं, बल्कि पत्रकारिता की जिम्मेदारी और समाज को जोड़ने का संदेश भी गूंजेगा।

इस अवसर पर संरक्षकगण भरतलाल साहू, विजय अग्रवाल और इंदु जेठवानी,बजरंग अग्रवाल सहित वरिष्ठ पत्रकार , नारायण बाइन,असलम खान राजीव अग्रवाल,ऋषभ तिवारी, शेख आलम, शिव मोहन तिवारी, गुरुचरण राजपूत, सजल मधु, विवेक पाण्डेय, रोहित तिर्की,नीरज विश्वास,मुकेश मौर्य, पॉवेल अग्रवाल, विकास शुक्ला,संजय जेठवानी, महेंद्र सिदार, ओमप्रकाश मानिकपुरी, रामकृष्ण पाठक, रोशन कुमार,प्रवीण मलिक ने एकजुट होकर भाग लिया।।