LATEST NEWS: वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन,,सांसद राधेश्याम एवं विधायक लालजीत ने की शिरकत।


धरमजयगढ़/छाल :वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे माननीय श्री राधेश्याम राठिया जी लोकसभा क्षेत्र रायगढ़ एवं क्षेत्रीय विधायक लालजीत सिंह राठिया जी के मुख्य आतिथ्य एवं सम्मानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति मे शासकीय हाई स्कूल बोजिया के कैंपस मे विभिन्न प्रजाती के लगभग 250 पौधे रोपण किये गए।

इसका सबसे महत्वपूर्ण पहलु यह है की पेड़ लगाने की कवायद तभी सार्थक होंगी ज़ब पेड़ पौधों को बच्चों की तरह पाल पोस कर बड़ा किया जाये वरना जिस गति से पेड़ो की अंधाधुंध कटाई हो रही है,ऐसे में पर्यावरण कहा पर सुरक्षित रह पायेगा यह एक यक्ष प्रश्न बन कर रहा गया है।

केवल दिखावे के लिए पौधे लगाते हुए फोटो खिचवाने से वन एवं जलवायु परिवर्तन नहीं होगा वरना एक दिन ऐसा भी समय आएगा जब लोगो को सांस लेना दुभर हो जायेगा,आज प्रकृति द्वारा हमे मुफ्त में प्राणवायु उपलब्ध हो रही है,आने वाले समय में यदि जंगल को नहीं बचाया गया तो ऑक्सीजन सलेंडर खरीदकर सांस लेना पड़ेगा।

बहरहाल इस कार्यक्रम मे पौधा उपलब्ध कराने मे छाल वन परिक्षेत्र अधिकारी चंद्रविजय सिदार की अगुवाई में वन विभाग टीम ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं देख रेख की जिम्मेदारी हाई स्कूल बोजिया के छात्र छात्राओं एवं स्टाप ने ली।” पेड़ पौधों की करो रखवाली, तभी आएगी सुन्दर हरियाली” यह नारा है वन परिक्षेत्र छाल धरमजयगढ़ वन मण्डल वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का,वहीं कार्यक्रम में शरीक हुए जनप्रतिनिधियों ने एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत हर व्यक्ति को पेड़ लगाने आह्वान किया।।
