*LATEST NEWS: यहां पुलिस की बर्बरता के खिलाफ जनता ने किया थाने का घेराव,,पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लगाए नारे,,क्या है पूरा मामला पढ़िए रिपोर्ट।*
सीतापुर से /सुनील गुप्ता की रिपोर्ट/✍️
पुलिस की बर्बरता के खिलाफ सीतापुर के युवाओं ने किया थाने का घेराव। पुलिस के विरुद्ध जमकर की नारेबाजी तथा पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए ।
दरअसल विगत रात्रि 10:30 बजे पुलिस गश्त पर थी, इसी दौरान जय स्तंभ चौक के पास गाड़ी रोककर वैन में सवार पुलिस के सिपाहियों ने न केवल वहां बैठे लोगों पर न केवल अंधाधुंध लाठियां भांजी , बल्कि शेखर नाम के लड़के को उसके दुकान से खींच कर बाहर ले आए और बेरहमी से पीटा ।
इतना ही नहीं अंग्रेजी शराब दुकान के सेल्समैन हरि की भी जबर्दस्त धुनाई कर दी ।हरी का कहना है कि उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया ।वहीं जरिया गढ़ के एक व्यक्ति की पिटाई के कारण हाथ में फ्रैक्चर हो गया है ।उसने बताया कि बिना कुछ पूछे या बताए उस पर अंधाधुंध लाठियां बरसाई गई। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति के कमर पर भी गहरे जख्म के निशान मौजूद हैं जो पुलिस की बर्बरता के सबूत है। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि पुलिस वाले शराब के नशे में थे तथा सभी पुलिस वाले जो रात इस घटना में शामिल थे उनकी मेडिकल जांच कराई जाए। तथा उनके ऊपर एफआईआर दर्ज हो ।अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा ।
अब आगे देखना यह है की पुलिस के आला अधिकारी अपने ही महकमें के बहके हुए पुलिस वालों के ऊपर क्या कार्यवाही करते है।?
सीतापुर छत्तीसगढ़ से सुनील गुप्ता की रिपोर्ट।।✍️