Latest News

LATEST NEWS: त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव 2025:ग्राम पंचायत अलोला की सरपंच प्रत्याशी श्रीमती प्यारी बाई नाग पति परमेश्वर नाग को मिल रहा जनता का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद…इनका चुनाव चिन्ह फलों सहित नारियल का पेड़…इनकी जीत से गांव के विकास को मिलेगी एक नई दिशा…पढ़िए खबर..।

धरमजयगढ़/कापू मांड प्रवाह न्यूज:धरमजयगढ़, कापू जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अलोला में इन दिनों चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है, कापू क्षेत्र में सरपंच,बीडी सी,एवं डीडीसी पद हेतु प्रत्याशियों के बीच घमासान चुनावी युद्ध का शंखनाद हो चुका है।सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं।

इसी बीच ग्राम पंचायत अलोला के पूर्व सरपंच श्री परमेश्वर नाग की धर्मपत्नी श्रीमती प्यारी बाई नाग इस बार सरपंच प्रत्याशी के रूप में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मैदान में उतरी हैं,बता दें श्रीमती नाग एक भद्र महिला होने के साथ शिक्षित,मिलनसार,और योग्य प्रत्याशी हैं,पूरे पंचायत में अपने समर्थकों के साथ घर घर पहुंचकर उनका प्रचार प्रसार तेज गति से चल रहा है।मौजूदा माहौल इनके पक्ष में है,गांव में इनकी पकड़ मजबूत बताई जा रही है,जिसकी वजह से इन्हें ग्रामवासियों का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है।

फलों सहित नारियल का पेड़ छाप इनका चुनाव चिन्ह है,जो कि लोगों को खूब भा रहा है,नारियल को श्रीफल यानि देवताओं का फल माना जाता है,इस लिहाज से इनका चुनाव प्रतीक चिन्ह बेहद शुभ माना जा रहा है।ये काफी जन चर्चा में है,यहां के लोगों की माने तो श्रीमती प्यारी बाई नाग पति परमेश्वर नाग चुनाव में विजयी होने से पूरे ग्राम पंचायत का सर्वांगीण विकास होगा।इनके जीतने से गांव में मूलभूत सुविधाओं की कोई कमी नहीं होगी।क्योंकि इनका पिछला कार्यकाल भी काफी संतोषजनक रहा है।

इनके बीते कार्यकाल में काफी विकास हुआ है,इन्होंने वृद्धा पेंशन,बिजली,पानी ,सीसी सड़क,मंच निर्माण,सामुदायिक भवन,पानी टंकी,सामुदायिक शौचालय समेत अनेक विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ा है।इसलिए ग्रामवासी चाहते हैं कि ये फिर से जीतकर आयेंगे तो आगे गांव के विकास को नई दिशा देंगे।

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button