LATEST NEWS: धरमजयगढ़ ब्लॉक कांग्रेस ने किया बिजली विभाग का घेराव,भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी,,ज्ञापन सौंपकर जताया विरोध,, पढ़िए खबर।देखिए वीडियो…


धरमजयगढ़ में कांग्रेस का बिजली विभाग घेराव, भाजपा सरकार पर बोला हमला
शिक्षकों के पद समाप्ति को बताया युवाओं के सपनों पर कुठाराघात
धरमजयगढ़, 18 जुलाई 2025
प्रदेश में बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि किए जाने के विरोध में शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धरमजयगढ़ के नेतृत्व में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में वरिष्ठ एवं युवा कांग्रेस जनों सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुईं।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता रैली के रूप में कांग्रेस कार्यालय से रवाना हुए। नगर के मुख्य चौक, गांधी चौक पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,वहीं कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद,लालजीत राठिया जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

इसके पश्चात रैली नगर भ्रमण करते हुए बिजली विभाग कार्यालय पहुँची, जहाँ सहायक यंत्री को नायब तहसीलदार उज्जवल पांडे, टी आई सीताराम ध्रुव की मौजूदगी में ज्ञापन सौंप कर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध जताया। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा यहां देखें वीडियो 👇👇
विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी युसूफ छाया, हाफिजुल्ला खान, संतोष प्रधान, पार्षद गगनदीप सिंह कोमल, राजीव अग्रवाल,रमेश अग्रवाल,राकेश पांडे,ईश्वर साहू,दिलीप सारथी,दिनेश बेहरा,रामनरेश पाठक, भवानी सोनी, मेराज खान, रोहित यादव, अमर सिदार, दुष्यंत राठिया,राफेल टोप्पो, घसिया राम, रोहित बेहरा,अखिलेश जेकब, जय यादव,अंकित यादव, शहबाज खान सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति भी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ठाकुर ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिजली दरों में बार-बार की जा रही वृद्धि आम जनता और किसानों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल रही है।

उन्होंने शिक्षकों के पद समाप्त किए जाने की निंदा करते हुए इसे युवाओं के भविष्य पर हमला बताया। ठाकुर ने कहा कि यह निर्णय बेरोजगार युवाओं के सपनों पर सीधा कुठाराघात है और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीति का प्रमाण है।

कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही बिजली दरों में वृद्धि और शिक्षक पद समाप्ति जैसे निर्णय वापस नहीं लिए, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। विद्युत विभाग अधिकारी ने बताया यहां देखें वीडियो..👇👇
