LATEST NEWS: छत्तीसगढ़ फिल्म नीति 2021 को सक्रिय करने हेतु, निर्माता, व कलाकार एवं सेंसर बोर्ड के पूर्व भाषाविद आनंद कुमार गुप्त ने लिखा वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्री को पत्र….।
MAAND PRAVAH .COM…. NEWS…
रायपुर मांड प्रवाह:अपनी कला संस्कृति के लिए देश-विदेश में पहचाने जाने वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश अब 24 वर्ष का हो गया है। इन 24 वर्षों में प्रदेश में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं, इसी कड़ी में फिल्म के क्षेत्र में भी व्यापक कार्य हुए हैं।
इन वर्षों में 100 से ज्यादा निर्माताओ के द्वारा हिंदी, छत्तीसगढ़ी के अलावा कुछ और भाषाओं में 500 से ज्यादा फिल्मों का निर्माण किया जा चुका है , सरकार के द्वारा फिल्मों को बढ़ाने के लिए फिल्म नीति भी बनाई गई है , लेकिन इस क्षेत्र में जितना कार्य होना चाहिए था, अब तक नहीं हो पाया है।
यह आश्चर्य का विषय है कि पिछले 24 वर्षों में सरकार के द्वारा आज तक किसी भी निर्माता को फिल्म के लिए सब्सिडी नहीं दिया जा सका है।
इस संदर्भ में वर्तमान सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए निर्माता, कलाकार और छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सेंसर बोर्ड के भाषाविद, नुक्कड़ के नायक और सार्थक सिनेमा के सुपरस्टार के रूप में अपनी पहचान बना चुके आनंद कुमार गुप्त ने पत्र लिखकर वर्तमान और पूर्व माननीय मुख्यमंत्री जी को निवेदन किया है,
कि छत्तीसगढ़ फिल्म नीति 2021 को सक्रिय किया जाए और सिनेमा से जुड़े हुए लोगों के लिए सरकार की ओर से सहयोग प्रदान किया जाए। श्री गुप्त में अपने पत्र में लिखा है की छत्तीसगढ़ प्रदेश में कई लाख लोग सिनेमा से जुड़े हुए हैं,
अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी यहां की कला संस्कृति, पर्यटन और कलाकारों के विकास के लिए कार्य किया जाए । जिससे सिनेमा से जुड़े हुए लोग छत्तीसगढ़ की फिल्म संस्कृति को देश-विदेश में स्थापित कर सके।