Latest News
LATEST NEWS: ग्राम पंचायत विजयनगर अंतर्गत कोमपारा में जनप्रतिनिधियों द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” तहत बांटे गए पौधे,, पर्यावरण संरक्षण के प्रति फैलाई गई जागरूकता।


कापू/विजयनगर न्यूज:ग्राम पंचायत विजयनगर अंतर्गत आश्रित ग्राम कोमपारा के सरपंच विष्णु जी,युवा पंच भोजराज महंत तथा टिकेश्वर राठिया (अध्यक्ष) और सभी पंच गणों के उपस्थिति में मां के नाम एक पेड़ के तहत ग्रामीणों को पेड़ वितरण किया गया।

युवा नेता, समाजसेवी व कोमपारा के वार्ड पंच ने इस अवसर पर ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान एक महत्वपूर्ण अभियान है,

इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करना है।।
