LATEST NEWS: गांव तक पहुंची स्वास्थ्य सेवाएं, क्रिन्धा में 200 से अधिक ग्रामीणों का हुआ परीक्षण….पढ़िए खबर।

धरमजयगढ़। ग्रामीण अंचलों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने की पहल के तहत ग्राम पंचायत क्रिन्धा में 29 अक्टूबर 2025 को बृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार, सीएमएचओ डॉ. अनिल जगत एवं एसडीएम प्रवीण भगत के मार्गदर्शन तथा विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. भगत के नेतृत्व में आयोजित हुआ।

शिविर में ग्राम चांपकछार, छुईपहाड़, जलडेगा, निवारीडांड सहित 203 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिनमें 33 गर्भवती माताएं शामिल थीं। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने तीन उच्च जोखिम वाली महिलाओं को तत्काल रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया।

30 वर्ष से अधिक आयु के 86 लोगों की शुगर, बीपी, ब्लड ग्रुप, मलेरिया, मोतियाबिंद और सिकल सेल जांच की गई, जिसमें एक पॉजिटिव केस पाया गया।
निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. जगत ने कहा कि “ऐसे शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर आयोजित किए जाएंगे ताकि अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंच सके।”

शिविर में डॉ. प्रगति राणा, डॉ. वैभव जोशी, डॉ. रामानंद चौधरी, रंजना पैंकरा, डॉ. सुमित मंडल, नीतिराज सिंह, संतोष घोष, शिवनारायण सिदार, सीएचओ और अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल संचालन में ग्राम सरपंच रमेश कुजूर का विशेष योगदान रहा।।




