LATEST NEWS: क्षेत्र में विकास की उम्मीदों के साथ ग्रामीणों ने मांगी शांतिपूर्ण जनसुनवाई।

@पुरुंगा कोल ब्लॉक को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाही करने मांग की।
धरमजयगढ़।
अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड को आबंटित पुरूंगा कोल ब्लॉक को लेकर आगामी 11 नवम्बर 2025 को प्रस्तावित जनसुनवाई को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से इसे शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित करने की मांग की है।

ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कुछ अवांछनीय तत्व जनसुनवाई को निरस्त कराने के लिए भ्रामक सूचनाएँ और अफवाहें फैला रहे हैं, जिससे आम जनता भ्रमित हो रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में रोजगार और विकास के अवसरों की कमी है, ऐसे में उद्योगों के आने से स्थानीय लोगों को रोजगार व आर्थिक उन्नति के नए रास्ते मिल सकते हैं। यहां देखें वीडियो…..👇👇👇👇
उन्होंने प्रशासन से अफवाह फैलाने वालों पर रोक लगाने और जनसुनवाई को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने की मांग की है।

ज्ञापन की एक प्रति कलेक्टर रायगढ़ को भी प्रेषित की गई है।l

अधिकारी ने क्या कहा यहां देखें वीडियो ☝️☝️☝️



