LATEST NEWS: आयोजन:शासकीय महाविद्यालय धरमजयगढ़ में स्वीप कार्यक्रम के तहत शिविर का सफल आयोजन…


धरमजयगढ़:शासकीय महाविद्यालय धरमजयगढ़ में स्वीप कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन हुआ
जिसमें बी एल ओ श्री भास्कर पटेल ने छात्र-छात्राओं को फार्म 6के साथ-साथ ऑनलाइन पंजीयन के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने व एक जिम्मेदार नागरिक बनने बारे में व्यापक जानकारी दी।
उन्होंने यह भी बताया कि जिनकी आयु 18 वर्ष होने के लिए कुछ माह बाकी है वे लोग भी पंजीयन की प्रक्रिया में जुड़ सकते हैं। महाविद्यालय से ऑनलाइन पंजीयन कराने वाली छात्राओं में अंकिता मंडल, पार्वती पटेल, निकिता दास, स्नेहा विश्वास, मनीषा सोनी, प्रेमिका तिर्की आदि हैं।

उक्त अवसर पर प्राचार्य डॉ अनिल कुमार पाणीग्राही, डॉ एस बी लकड़ा, डॉ डी वी के नायडू, डॉ निरंजन कुजूर, प्रो आर एस बिंझवार, डॉ सतीश राणा, प्रो संगीता तिर्की, प्रो पूजा साव, प्रो दीनदयाल सिंह, एवं स्वीप नोडल अधिकारी डॉ माग्रेट की उपस्थिति में संपन्न हुआ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं में मोहित राठिया, अंकित शर्मा, ख्याति पटेल, अंजनी चौहान आदि की शिविर में भागीदारी रही है।
