LATEST NEWS: आगामी चुनाव के मद्देनजर टीआई कमला पुसाम ने ली सरपंचों व जनप्रतिनिधियों की खास बैठक..पढ़िए खबर।
धरमजयगढ़ न्यूज:आज दिनांक 07/12/2024 को थाना धर्मजयगढ़ में टीआई कमला पुसाम ठाकुर द्वारा थाना क्षेत्र के सरपंचों का एवं जनप्रतिनिधियों का आवश्यक मीटिंग लिया गया,एवं मीटिंग में गांव में किसी फेरी वाले ,सोना चांदी चमकाने वाले ,एवं साइबर अपराध जो अनचाहे लिंक, फेसबुक, इंस्टाग्राम , शेयर मार्केट के नाम से रुपए मांगने,अज्ञात तत्वों के द्वारा , डिजिटल अरेस्ट ,लगातार बढ़ रहा है के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया।
एवं मुख्य रूप से आगामी समय में होने वाले चुनाव के बारे में बताया जा कर गांव में उपद्रव करने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति या जो आगामी समय में गांव में विवाद कर सकते हैं, या विवाद की स्थिति उत्पन्न करते हैं, उनके बारे में तत्काल थाना में सूचना देने, एवं गोपनीय रूप से भी सूचना दें,ताकि समय से पूर्व उनके ऊपर समझाइस व कार्यवाही किया जा सके।
साथ ही आगामी समय में चुनाव को देखते हुए किसी प्रकार का अवैध रूप शराब का भंडारण ना किया जाए, इस पर निगाह रखें ऐसा बताया गया।
एवं उनके हर समस्या में पुलिस कार्यवाही करने के लिए तत्पर है,उन्हें भरोसा दिलाया गया, बताया गया।साथ ही बेहतर ढंग से समझाइश दिया गया।।