LATEST NEWS: अखिल भारतीय सुंडी समाज सम्मेलन के लिए, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष शिवरतन गुप्ता का मैराथन दौरा… ।
रायपुर /अंबिकापुर –अखिल भारतीय सुंडी संघ के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन, सह सम्मान समारोह 11 जनवरी 2025 के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष श्री शिवरतन गुप्ता जी का इन दोनों छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों उड़ीसा, झारखंड, बिहार,नई दिल्ली में समाज को जोड़ने के लिए समाज के सभी वर्ग के लोगों से संपर्क करने हेतु मैराथन दौरा कर रहे हैं। उनके इस कार्य में समुदाय के लोग भी सहयोग कर रहे हैं, सुंडी समाज के लोग तन, मन,धन से इस राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने में लगे हुए हैं ।
पिछले सप्ताह प्रदेश अध्यक्ष श्री शिव रतन गुप्ता जी के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायगढ़,जशपुर, सूरजपुर, अंबिकापुर, बलरामपुर । उड़ीसा के संबलपुर, झारखंड के गढ़वा, डालटेनगंज, रांची , गुमला एवं विभिन्न स्थानों पर मैराथन बैठक कर समाज को लोगों को एकजुट करने में अपनी पूरी ताकत लगा दिए है।
सर्व विदित है कि 11 जनवरी 2025 को लोटस रिजॉर्ट, विधानसभा रोड रायपुर में सुंडी समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन किया जा रहा है, इसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित देश के कई राज्यों तथा विदेश में रहने वाले भी समाज के लोग आएंगे ।
गढ़बो तो बढ़बो अपने लिए कुछ समाज के लिए सब कुछ करने के जुनून के साथ किया जा रहा यह कार्यक्रम में निः संदेह ऐतिहासिक होगा । सुंडी समाज एक आदर्श समाज के रूप में अपनी पहचान बन चुकी है जो कि जनहित तो देशहित में बेहतर कार्य कर रही है।