Latest News

LATEST NEWS:हाथी सर्चिंग के दौरान वन विभाग की टीम को एक गांव में मिला अजगर….. टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा…देखिए वीडियो…!

कापू मांड प्रवाह न्यूज:वन अमला कापू द्वारा 11 अक्टूबर शाम को हाथी सर्चिंग के दौरान गांव के पास एक विशालकाय अजगर दिखा,जिसे टीम द्वारा वन्य जीव के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए सुरक्षित तरीके से सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया गया।

इस संबंध में मीडिया से अधिक जानकारी साझा करते हुए कापू वन परिक्षेत्र अधिकारी ए एस किंडो ने बताया की 11 अक्टूबर को हाथी सर्चिंग के दौरान सांगुल टिकरा ग्राम पं. तालगांव में 52 RF के समीप समय लगभग 07:05 Pm को वन विभाग की टीम को अचानक एक विशालकाय अजगर दिखा जिसे सुरक्षा की दृष्टि से परिक्षेत्र अधिकारी कापू के कुशल निर्देशन में सेफ्टी तरीके से रेस्क्यू कर एक बोरी में भरकर जंगल में छोड़ा गया।रेस्क्यू टीम में अमृत लकड़ा BFO कुमरता प.,आकाश साहू BFO लिप्ती,संतोष यादव BFO अलोला,पारसनाथ हाथी ट्रैकर अलोला परिसर आदि शामिल थे।

यहां देखें वीडियो👇👇

रेंज अफसर ने बताया की वन मंडलाधिकारी श्री अभिषेक जोगावत और वन विभाग के उच्च अधिकारी के दिशा निर्देश पर कापू वन अमला वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध हैं,और लगातार इस दिशा में बेहतर कार्य करने प्रयासरत हैं।ताकि वन्यप्राणी और मानव के बीच संघर्ष की स्थिति को कम किया जा सके।और लोगों को किसी प्रकार से जान माल की हानी न हो।।

    Aslam Khan

    मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button