LATEST NEWS:सांसद राधेश्याम राठिया का हुआ धरमजयगढ़ नगर आगमन…विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शरीक,,, आगामी पंचायत एवं निकाय चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं से कही यह बात…पढ़िए खबर।


धरमजयगढ़ मांड प्रवाह: रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया का शनिवार को धर्मजयगढ़ आगमन हुआ,पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप सांसद राधेश्याम राठिया गायत्री मंदिर में आयोजित गायत्री महायज्ञ के कलश यात्रा में शरीक हुए।इसके साथ ही उन्होंने पीएम श्री स्कूल के शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया।

इस अवसर पर सांसद राधेश्याम ने छत्तीसगढ़ के स्थानीय पारंपरिक पर्व छेरछेरा और मकर संक्रांति को लेकर मौजूद लोगों को शुभकामनाएं पेश की।वहीं इस दौरान उन्होंने स्थानीय पारंपरिक व्यंजनों का भी आनंद लिया।

रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राधेश्याम राठिया ने पीएमश्री स्कूल परिसर में वाहन स्टैंड के लिए शेड बनाने हेतु 5 लाख रुपए राशि प्रदान किए जाने की घोषणा की।इसके उपरांत तय शेड्यूल के मुताबिक एमपी राधेश्याम बाजार में स्थित सामाजिक भवन के उदघाटन और नगर पंचायत विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।इसके बाद सांसद राधेश्याम स्थानीय भाजपा कार्यालय पहुंचे,और कार्यकर्ताओं से बातचीत की।

इस दौरान उन्होंने आगामी पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर संगठन और पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए चुनावी तैयारी के धरातल के बारे में जानकारी ली।इस दौरान सांसद ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा का परचम लहराना हम सभी का पहला लक्ष्य होना चाहिए।सांसद ने पार्टी और संगठन मेंबर्स के चुनावी तैयारी को लेकर सभी मौजूद कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।।
