LATEST NEWS:लकड़ी तस्करी करते दो पिकअप वाहन पकड़ाए,वहीं मास्टरमाइंड तस्कर विजय चंद्रा मौके से फरार…पढ़िए खबर।
वरिष्ठ पत्रकार नवभारत बुधराम अग्रवाल की रिपोर्ट.✍️
धरमजयगढ़/नावापारा छाल :- धरमजयगढ़ वनमण्डल के छाल रेंज में एक बार फिर लकड़ी तस्कर सक्रिय हो गए है, लेकिन इस बार वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा उनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए नजर आए।
बीती रात छाल रेंज के कूड़ेकेला सर्किल अंतर्गत ग्राम गलीमार से दो पिकअप वाहन क्रमांक CG13Y7158 और CG13AQ8109 में अवैध साल लकड़ी का गोला तस्करी करते तस्कर अभिषेक चौहान, लखन दास और संतु निषाद को ग्रामीणों ओर वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।
वही पिकअप वाहन भागने के दौरान पिकअप क्रमांक CG13Y7158 जो की अभिषेक चौहान का गाड़ी है जो खुद चला रहा था,वह पलटा जिसमें लखन दास महंत और संतु निषाद बैठे थे, हालांकि किसी को चोट नहीं आई, वही दूसरा वाहन क्रमांक CG13AQ8109 का चक्का पंचर होने के दौरान तस्कर वाहन छोड़ फरार हो गए।
आपको बतादे की लकड़ी तस्कर विजय चंद्रा कर्रापाली जिला शक्ति के द्वारा गलीमार निवासी शंभू राठिया के साथ लकड़ी तस्करी लंबे समय से किया जा रहा था, ,मुखबिर की सूचना पर छाल रेंजर मुनेश्वर मस्कोले के मार्गदर्शन पर पिकअप वाहन क्रमांक CG13Y7158 में 47198 रुपए और CG13AQ8109 में 47130 रुपए कुल 94 हजार 328 रुपए सरकारी मूल्य का लकड़ी पकड़ाया वही वन विभाग द्वारा जांच कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
वर्जन:सुखदेव राठिया (उप परिक्षेत्र अधिकारी छाल) :- 👉मुखबिरी की सूचना पर शनिवार रात टीम बनाकर घेराबंदी किया गया था जिसमे दो पिकअप वाहन के साथ 3 तस्करों को पकड़ा गया है जिसमें उनके पास से कुल 94328 रुपए सरकारी मूल्य की लकड़ी जब्त की गई जिसका बाजार मूल्य लगभग 2 लाख से अधिक है वही लकड़ी तस्करी का मास्टर माइंड विजय चंद्रा पिकअप वाहन के सामने बाईक में था, वह फरार है। हमारे द्वारा आरोपियों के बयान के आधार पर इसमें जो भी संलिप्त है उनपर नियमानुसार कार्यवाही किया जाएगा।!