LATEST NEWS:जिला स्तरीय अल्पसंख्यक कल्याण समिति व प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय कार्यक्रम समिति का हुआ पुनर्गठन…!समिति के सदस्यों ने कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त से की सौजन्य भेंट…!!देखिए शासन के आदेश की कॉपी…


रायगढ़ मांड प्रवाह न्यूज:- छत्तीसगढ़ शासन राज्य अल्प संख्यक आयोग द्वारा जारी आदेश एवं प्रभारी मंत्री के अनुमोदन पश्चात पूर्व में गठित समिति को निरस्त करते हुए उनके स्थान पर नई जिला स्तरीय अल्पसंख्यक कल्याण समिति एवं प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय कार्यक्रम समिति का पुर्नगठन किया गया है।

गठित जिला स्तरीय अल्पसंख्यक कल्याण समिति में कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल को अध्यक्ष एवं आदिवासी विकास रायगढ़ के सहायक आयुक्त को सदस्य सचिव बनाया गया है।

इसी तरह गठित समिति में असलम हुसैन, गुलाम रहमान खान,साहिल मनिहार,आशिया बानो,हैदर रजा खान,रईस सिद्दीकी, मेहरून निशा,रितेश जैन,दीपक अरोरा,रफीक मोहम्मद,दिनेश किस्पोट्टा,संजय टोप्पो, सै.इफ्तेखार खान (चिंटू),शेख हाफिज खान,ज्ञान सिंह एवं बादशाह खान को सदस्य बनाए गए है। इसी तरह प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय कार्यक्रम समिति में फिरोज अली,प्रदीप खलखो एवं अजरूद्दीन खान को सदस्य बनाए गए है।

जिला स्तरीय समिति के पुनर गठन पश्चात समिति के सदस्यों ने कलेक्टर कार्तिकेय गोयल एवं सहायक आयुक्त से सौजन्य मुलाकात कर ओपचारिक चर्चा परिचर्चा की,कलेक्टर ने सभी नवनियुक्त सदस्यों को बधाई देते हुए ,समाज की बेहतरी के लिए समिति के उद्देश्य पूर्ण कार्यों में सहयोग करने की बात कही,वहीं समिति के सदस्यों ने शासन की योजनाओं का अल्पसंख्यक वर्ग में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर समाज के लोगों को योजना का लाभ दिलाने दृढ़ संकल्पित होने की बात कही।।
