खास खबर:सीतापुर में खस्ताहाल सड़क और धूल गुबार को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन…!शासन प्रशासन जल्द समस्या का करें निदान, वरना करेंगे आंदोलन…!

सीतापुर से पत्रकार आलामीन अहमद की रिपोर्ट…✍️
सीतापुर मांड प्रवाह:- सीतापुर शहर की जर्जर सड़क एवं बेतहाशा धूल गुबार उड़ने की वजह से आमजनों एवं स्कूली बच्चों को आने जाने में हो रही दिक्कतों को देखते हुए आज सीतापुर युवा कांग्रेस के द्वारा स्थानीय एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।

और ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा गया कि जल्द से जल्द शहर की सड़क का डामरीकरण कराया जाए ,साथ ही ज्ञापन के माध्यम से यह भी बताया गया कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान जल्द नही होता है, तो युवा कांग्रेस चक्का जाम जैसे आन्दोल करने को उतारू होंगे,जिसकी समस्त जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।

ज्ञापन देने के दौरान युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आशीष गुप्ता मंटू, ब्लॉक अध्यक्ष पंकज दुबे, पार्षद अंकुर दास, राहुल गुप्ता, हरकीरत सिंह बॉबी, टिल्लू खान, दिलेश तिग्गा अनमोल लकड़ा, एमानवेल एक्का समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
