Latest News
LATEST NEWS:ग्रामीण क्षेत्र में टुल्लू पंप चुराने वाले दो आरोपियों को धरमजयगढ़ पुलिस ने पकड़ा…भेजा जेल,बहुत सारा टुल्लू पंप किया बरामद,,पढ़िए खबर।


Dharamjaigarh News: टीआई कमला पुसाम ठाकुर से मिली जानकारी मुताबिक धरमजयगढ़ के आसपास क्षेत्र गांव में घूम घूम कर टुल्लू पंप चोरी करने वाले 02 आरोपी कैलाश अगरिया पिता तिलक राम उम्र 27 वर्ष साकिन नरकालो, एवं उसका साथी जवाहर दास पिता संकेश्वर दास उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम नरकालो के कब्जे से कुल 08 नग टुल्लू पंप बरामद कर वैधानिक कार्यवाही कर उक्त दोनों चोर को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा दिया गया।।
