

धरमजयगढ़। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय धरमजयगढ़ में बसंत पंचमी एवं मातृ पितृ दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। मां सरस्वती की स्तुति के साथ भजन गायन किया गया। वहीं मातृ पितृ दिवस भी मनाया गया जिसमें विद्यालय के पलकों को सम्मानित किया गया सबसे पहले उनके चरण को जल से धोया गया चरणो मे पुष्प अर्पित किये गये तिलक लगाकर आरती की गई।

संस्था प्राचार्य को भी सभी बच्चों एवं शिक्षकों ने पिता तुल्य मानते हुए चरण स्पर्श कर अशीर्वाद प्राप्त किये प्राचार्य एचयु खान द्वारा शुभकामनाएं दी गयी एवं उनके कर कमलों से मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।