Good NEWS: धरमजयगढ़ में शान से निकली जुलूसे मोहम्मदी। मुस्लिम समाज ने दिया अम्न,मोहब्बत और भाईचारा का पैगाम…।पुलिस प्रशासन की रही बेहतर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था।
धरमजयगढ़:- आज ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर बाद नमाज जोहर दोपहर 3 बजे जामा मस्जिद से मुस्लिम समाज द्वारा सैकड़ों की तादाद में जुलुस ए मोहम्मदी निकाली गई। यह जुलुस बस स्टैंड, हॉस्पिटल चौक,खरसियां मुख्य मार्ग,होते हुए पिपरमार चौक होते हुए गांधी चौक,थाना मार्ग होते हुए वापिस मस्जिद पहुंची। जुलुस में छोटे -छोटे बच्चे रंग बिरंगे परिधान पहने और सर में साफा बांधे नारे-ए-तकबीर की शदाएं बुलंद कर रहे थे।
नौजवान आलिम हजरात नात शरीफ पढ़ रहे थे और जुलुस के दौरान लगातार नारे तकबीर की सदा बुलंद किया जा रहा था।जगह जगह अकीदतमंदों द्वारा जुलूस के स्वागत और लंगर, शीरनी ,मिठाई वगैरह का एहतमाम किया गया था,जो मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा।
- इस्लाम अमन चैन कायम करने का संदेश देता है – मौलाना मोहम्मद ताहिर रजा
जामा मस्जिद धरमजयगढ़ के पेशीमाम मौलाना मोहम्मद ताहिर साहब ने इस शुभ अवसर पर कहा की,इस्लाम अमन चैन कायम करने का संदेश देता है इसमे जाति -पाति उच्च -नीच का कोई भेदभाव नहीं है। मौलाना ने कहा जश्ने ईद मिलादुन्नबी का दिन खुशी का दिन है। यह दिन हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम की पैदाइश का मुबारक दिन है,वे पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर आए, पूरी कायनात के मुस्लिम भाई इस दिन खुशदिली के साथ नबी की मिलाद मानाते हैं।प्रत्येक मोमिन हमेशा नबी ए करीम के बताए हुए सच्चाई के रास्ते पर चले, हमेशा नेकी व ईमानदारी पर चलना प्रत्येक मोमिन का कर्तव्य है। भुखों को खाना खिलाना,गरीब लोगों को कपड़ा पहनाना जरूरतमंदों को दान देना सबसे बड़ा सवाब है।
उन्होंने कहा मां बाप की खिदमत करे, मां बाप के कदमों मे जन्नत है नमाज कायम करना व गरीबो की मदद करना प्रत्येक मोमिन का फर्ज है ।जो बन्दा अल्लाह की बारगाह मे सच्चे मन से नमाज अदा करता है। अल्लाह उसके गुनाहों को बख्श देता है।
हमेशा गरीबों को ज्यादा से ज्यादा मदद करे, आका ए करीम के सदके से अल्लाह तआला प्रत्येक मोमिन की झोलिया रहमत से भर देगा। मौलाना ने अपने तकरीर में हजरत पैगम्बर साहब के जीवन के बारे मे बताते हुए कहा नबी ए करीम की आमद दुनियां मे होने पर समाज मे तमाम तरह की फैली बुराईयो और अंध विश्वासों, कुरीतियों का अंत हो गया।
लोगों को तालिम हासिल करने पर जोर दिया गया जिससे लोग अंधकार छोड़कर उजाले के तरफ लौटकर एक बेहतर इंसान बनकर दुनियां और आखिरत में अच्छा मुकाम हासिल कर सके।
पूरे जुलूस के दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही,
पूरे जुलूस के दौरान स्थानीय पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक चौबंद रही,संवेदनशील पुलिस अधिकारी टी आई कमला पुसाम ठाकुर ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान खुद संभाली थी,जुलूस के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका उन्होंने बखूबी ख्याल रखते हुए पुलिस बल को बेहतर तरीके से ड्यूटी पर तैनात रखा।मुस्लिम समाज के सभी ओहदेदारों ने पुलिस प्रशासन व थाना प्रभारी के प्रति अपना आभार जताया है,और उन्हें साधुवाद ज्ञापित किया है।।