LATEST News: धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में रोड किनारे घायल अवस्था में मिले अज्ञात व्यक्ति की अस्पताल में इलाज दौरान हुई मौत….नही हो पा रही मृतक की शिनाख्ति…शव की पहचान के लिए पुलिस ने लोगों से की अपील..।


धरमजयगढ़ मांड प्रवाह न्यूज: धरमजयगढ़ क्षेत्र के बरपाली गांव के सड़क किनारे पुलिस को एक घायल व्यक्ति की खबर मिलने पर 112 द्वारा टीम द्वारा घायल व्यक्ति को घटना स्थल से लाकर सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां ईलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मौत हो गई है।

वहीं अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा मृतक के पहचान के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो वीडियों वायरल कर रहे हैं ताकि मृतक की शिनाख्ती हो सके,उसके परिजनों को पता चल सके।यहां देखें वीडियो 👇👇
मिली जानकारी मुताबिक कि मृतक किसी वाहन के चपेट में आकर घायल हो गया था, ग्रामीणों द्वारा घायल का एक वीडियो भी बनाया गया है, जिसमें घायल व्यक्ति बेमेतरा जिले का होना बता रहा है, लेकिन वीडियो देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है, कि अज्ञात व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर है। क्योंकि ग्रामीणों द्वारा नाम पूछने पर वह अपना नाम नहीं बता रहा है। फिलहाल मृतक का शव धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में रखा हुआ है।स्थानीय पुलिस ने मीडिया के माध्यम से अपील की है की जिस किसी को भी मृतक के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त हो तो कृपया थाने में सूचित करें।।
